देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट ब्रांड पार्ले-जी (Parle-G) जल्द ही अपना आटा (Flour) लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक इन दिनों कई लोग खाने में हाइजीनिक प्रोडक्ट्स तलाश रहे हैं लिहाजा ब्रांड के भरोसे को दूसरे फूड सेगमेंट में विस्तार दिया जा रहा है. कस्टमर्स को उम्दा क्वालिटी का गेहूं का आटा मिल सके इसी मकसद से इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना है.
कंपनी के मुताबिक ‘पारले जी चक्की आटा’ के नाम से बेचे जाने वाला ये उत्पाद पहले चरण में उत्तर और पश्चिम भारत में बेचा जाएगा. आपको बता दें कि 1929 में स्थापित Parle-G कंपनी पर देश में पीढ़ियों ने भरोसा किया है और कई सेग्मेंट्स में इसके उत्पाद रिकॉर्ड बिक्री करते हैं.