कोरोना महामारी के कारण 9 महीनों से बंद नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में अब आम लोग भी जा सकेंगे. मंदिर के ट्र्स्ट ने बताया की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में आने की अनुमति दी जाएगी. सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. कोरोना महामारी के कारण मंदिर में 20 मार्च 2020 से लोगों के प्रवेश पर रोक लगी थी. बता दें कि फिलहाल मंदिर में विशेष पूजा, भजन और अनुष्ठान नहीं होंगे. बताया गया है कि मंदिर बंद होने के चलते ट्रस्ट को 70 करोड़ नेपाली रुपये का नुकसान हुआ है.