Municipal Corporation Workers Strike: कूड़े से पटी ये सड़कें हैं बिहार की राजधानी पटना (Patna) की और ये हाल हुआ है नगर निगम (Patna Nagar Nigam) के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण. सफाई कर्मियों के ड्यूटी पर ना आने के कारणसहर में गंदगी बढ़ गई है और आम लोगों की आशंका है की अब ये बीमारी का कारण बनेगी. दरअसल निगम के सफाई कर्मचारी अपनी 12 मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और अब तक इनकी मांगों को लेकर कोई थोड़ कदम नहीं उठाया गया है.
स्थानीय अख़बारों की मानें तो इस हड़ताल के कारण अब तक 2900 टन कचरा शहर के अंदर ही डंप हो गया है और अगर हड़ताल खत्म नहीं हुई तो शहर में महामारी का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा. लोगों ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है के वो जल्द से जल्द इस मामले में दखल दें.
ये भी पढ़ें: UP Dengue: डेंगू के D-2 स्ट्रेन से हो रहीं हैं मौतें, वीके पॉल बोले- इसकी वैक्सीन नहीं, सावधान रहें