कोविड वैक्सीन लेने के बावजूद नालंदा मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट शुभेंदु सुमन की मौत होने से हड़कंप मच गया है. 23 साल के शुभेंदु सुमन ने 22 दिन पहले कोवैक्सीन का टीका लगवाया था लेकिन 25 फरवरी को वे कोरोना संक्रमित पाए गए. बाद में इलाज के दौरान शुभेंदु की मौत हो गई. उधर छात्र की मौत के बाद अब मेडिकल कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है. डराने वाली बात ये है कि इस कॉलेज में अब तक 15 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और इनमें से अधिकतर ने कुछ हफ्ते पहले ही वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी.