'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को अपना विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के रूप में मिल गया है.वहीं, दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) रही हैं. 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला.
पवनदीप राजन को 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार इनाम के तौर पर मिली है. पवनदीप राजन के पहले और अरुणिता कांजीलाल के दूसरे नंबर के अलावा सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और शनमुखप्रिया तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे.
शो को हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक ने जज किया. जबकि फिनाले को आदित्य नारायण के अलावा जय भानुशाली ने होस्ट किया.
ये भी पढ़ें: Kareena नहीं चाहतीं कि उनके बेटे तैमूर और जेह फिल्म स्टार्स बनें