देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए RBI ने ऐलान किया है कि जल्द ही लोग बिना इंटरनेट (internet) के भी अपने मोबाइल से डिजिटल पेमेंट (digital payments) कर सकेंगे. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां इंटरनेट की पहुंच काफी कम है.
ये भी देखें । RBI Monetary Policy: नहीं बदलेगी आपकी EMI, रिजर्व बैंक ने कहा- 9.5% रहेगी GDP बढ़ोतरी की दर
दास ने कहा कि RBI के इस कदम से कैशलेस इकॉनमी का सपना साकार होगा. RBI ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा रिपोर्ट को भी जारी कर दिया है और बैंकों के रिवर्स रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं RBI ने IMPS से होने वाली ऑनलाइन पेंमेंट की लिमिट को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है जिसका फायदा रिटेल सेक्टर को होगा.