शेयर बाज़ार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने पेटीएम के IPO को मंज़ूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर में पेटीएम की शेयर बाज़ार में लिस्टिंग होगी. कहा जा रहा है कि इस IPO के ज़रिए पेटीएम 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. दरअसल इसी लिए इसे भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है क्यंकि अगर पेटीएम अपने 16,600 करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर लेता है तो ये 2013 में कोल इंडिया लिमिटेड के जुटाए गए 15,000 करोड़ रुपये से आगे निकल जाएगा.
पेटीएम की योजना फ्रेश इक्विटी के जरिए 8,300 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 8,200 करोड़ जुटाने की कोशिश कर सकता है..माना जा रहा है कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और अलीबाबा ग्रुप की कंपनियां ऑफऱ फॉर सेल में अपनी कुछ हिस्सेदारी कम करेंगी.
ये भी पढ़ें: आशीष मिश्रा की रिमांड 24 अक्टूबर तक बढ़ी, पुलिस आमने-सामने करेगी पूछताछ