डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm IPO news) जल्द ही बाजार में अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है लेकिन इससे पहले पेटीएम में भारी उथल-पुथल मची हुई है. बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के मुताबिक पेटीएम के प्रेसिडेंट और कई शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा (PayTM president Resigned) दे दिया है. कंपनी के प्रेसिडेंट अमित नय्यर के साथ चीफ एचआर रोहित ठाकुर, मार्केटिंग हेड जसकरण सिंह, चीफ बिजनेस ऑफिसर अमित वीर ने कंपनी छोड़ दी है.
बता दें कि अमित नय्यर ने अगस्त 2019 में ही कंपनी जॉइन की थी और फाइनेंशियल सर्विसेज का जिम्मा भी उनके पास था. वहीं पेटीएम ने इस्तीफों पर बयान दिया है कि कंपनी अपने कर्मियों के बदलाव पर टिप्पणी नहीं करेगी लेकिन कंपनी ने इंडस्ट्री के ही जाने माने लोगों के साथ हाथ मिलाया है जो पेटीएम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का दमखम रखते हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च करने से पहले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से सभी चीनी नागरिकों को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: Paytm का बड़ा फैसला, बोर्ड से सभी चीनी नागरिकों को हटाया