Paytm IPO: डिजिटल मोबाइल पेमेंट प्लैटफॉर्म Paytm के शेयरों की बाजार में काफी खराब बोहनी हुई है. पहले ही दिन शेयरों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा. सबसे बड़े IPO का बाजार में सबसे खराब प्रदर्शन रहा.
2150 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में इसका शेयर पहले दिन करीब 27% टूट कर 1564 रुपए पर बंद हुआ. यानी निवेशकों को IPO प्राइस की तुलना में 586 रुपए प्रति शेयर का घाटा.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके IPO की ज्यादा वैल्यूएशन, निवेशकों की तरफ से कमजोर प्रतिक्रिया और कंपनी का कारोबार लगातार घाटे में रहने के चलते इसके शेयरों में पहले दिन भारी बिकवाली देखने को मिली. साथ ही इसमें लोअर सर्किट भी लग गया.
हालांकि इन सबसे अलग IPO की लिस्टिंग सेरेमनी के दौरान Paytm के फाउंडर विजय शेखर भावुक हो गए. वे रुमाल से अपने आंसू पोंछते नजर आए.
ये भी पढ़ें| Supertech के दफ्तर पर ED की छापेमारी, प्रोमोटर आरके अरोड़ा से पूछताछ