अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऑफिस में आने के बाद होने वाली पहली क्वाड देशों की बैठक से पहले पैंटागन ने कहा है कि भारत अमेरिका का अहम सहयोगी है. पैंटागन के सेक्रेटरी ने कहा है कि जब भी इंडो-पैसिफिक की चर्चा होगी तब भारत, अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण साथी होगा. इंडो पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है. इस बैठक में प्रशांत महासागर में बढ़ते तनाव, कोविड 19 और सैन्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें कि क्वाड देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं.