चीन का वुहान (Wuhan) ही वो शहर है जहां से कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरी दुनिया में फैला. आज भारत समेत दुनिया के तमाम बड़े देश कोरोना से परेशान हैं, लेकिन चीन के वुहान में लोग बड़े स्तर पर जश्न मना रहे हैं और वो भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के. ये तस्वीरें शनिवार की हैं. जब वुहान में 5 दिन तक चलने वाले स्ट्रॉबेरी म्यूजिक फेस्टिवल की शुरूआत हुई. इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे, उन्होंने वहां डांस किया, खुलकर चीखे और गाया भी. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि दुनिया भर को कोरोना वायरस के प्रकोप में धकेल कर चीन खुद मजे कर रहा है.