मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए लोगों ने एक बेहद अनोखा प्रदर्शन किया गया. रविवार को भोपाल के अरविंद नगर इलाके में रहने वाले लोगों ने करीब 200 मीटर टूटी हुई सड़क की तरफ प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए हंस-हंसकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे भी शामिल हुए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग न सिर्फ हंस-हंसकर अपनी समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित किया, बल्कि हाथों में अपनी मांगों से संबंधित पोस्टर और बैनर लिए हुए दिखे.
लोगों का आरोप है कि 3 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बावजूद भी पिछले 2 सालों में 200 मीटर की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले प्रदर्शन किए जाने पर थोड़ा काम किया गया जो बाद में रोक दिया गया.