जहां एक और पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) के दंश से जूझ रही है. वहीं, ब्रिटेन (Britain) में एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) में कोरोना वायरस के संक्रमण ने सबको हैरान कर दिया है. ब्रिटेन के चीफ वेटनरी ऑफिसर (Chief Veterinary Officer) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे अब घर पर ठीक हो रहा है.
इस दौरान, उन्होंने बताया कि ऐसा कोई नतीजा सामने नहीं आया है कि पालतू जानवर के जरिये इंसानों में कोरोना का संक्रमण फैला हो. हालांकि, इसकी संभावना जताई जा रही है कि कुत्ते को कोरोना अपने मालिकों से हुआ हो. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ही कुत्ते का मालिक कोरोना संक्रमित हुआ था.
चीफ वेटनरी ऑफिसर ने बताया कि ऐसा बहुत कम होता है कि कुत्तों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैले. उनमें वायरस के बहुत हल्के लक्षण देखने को मिलते हैं. जिससे वे जल्द ही ठीक भी हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Covid Vaccine: भारतीय टीकों पर बढ़ा दुनिया का भरोसा, 96 देशों ने दी मान्यता