अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए ये नहीं लगता कि जनता को पेट्रोल डीजल की महंगाई से राहत मिलने वाली है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी सोमवार को 23 पैसे कमजोर होकर 73.25 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. ऐसे में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में फिर से इजाफा हो सकता है. फिलहाल दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.21 रुपये और डीजल 81.51 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं. दूसरी तरफ 7 साल में घरेलू रसोई गैस यानी LPG सिलेंडर की कीमत दोगुनी होकर 819 रुपये पर पहुंच गई है. तेल के दाम में बढ़ोतरी से LPG सेक्टर भी प्रभावित हुआ है.