शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. डीजल के दाम 33 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़ें हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं. इस महीने की बात करें तो 4, 12 और 13 अक्टूबर को छोड़कर अन्य सभी दिन तेल महंगा हुआ है. दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल 105.14 और डीजल 93.87 रुपये में मिल रहा है. जानें क्या हैं प्रमुख शहरों में आज के रेट?
शहर पेट्रोल डीजल
श्रीगंगानगर 117.22 107.99
भोपाल 113.73 103.03
नई दिल्ली 105.14 93.87
मुंबई 111.09 101.78
कोलकाता 105.76 96.98
चेन्नई 102.4 98.26
रांची 99.6 99.07
पटना 108.44 100.43
लखनऊ 102.15 94.31