सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा कर दिया है. डीजल के दामों में 18 से 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल के दाम की कीमत 8 पैसे तक बढ़ी हैं. इस तरह से दिल्ली में अब पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.46 रुपये लीटर और डीजल 71.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल- 88.16 रुपये, डीजल- 77.54 रुपये लीटर बिक रहा है. करीब 48 दिन तक पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने के बाद लगातार तीसरे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. शनिवार की बात करें तो इस दिन पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, डीजल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गया था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है.