देश में फिर से तेल के दामों का बेकाबू होना जारी है. सोमवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों ((Diesel Price Today) ) में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत 23 से 26 पैसे तक बढ़ी हैं, तो डीजल की कीमत में 31 से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बदलाव के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.27 से बढ़कर 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 81.73 से बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपए महंगा हो गया है, वहीं डीजल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है. विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से दाम स्थिर हो गए थे. लेकिन नतीजे आते ही अबतक पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.
शहर पेट्रोल दिल्ली
दिल्ली 91.53 82.06
मुंबई 97.86 89.17
चेन्नई 93.38 86.96
कोलकाता 91.66 84.90