कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का असर घरेलू बाजार पर साफ दिख रहा है. हर नए दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में इजाफा जारी है. गुरुवार को भी पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ. दोनों ही ईंधन देश में ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे हैं. पिछले लगातार तीन दिन में पेट्रोल 90 पैसे महंगा हुआ. तो वहीं एक सप्ताह में डेढ़ रुपये का इजाफा हुआ है.
बता दें कि अंतराष्ट्रीय तेल बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में कुछ कमी आई है. हालांकि ये अभी भी 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर हैं.
इसके अलावा, रुपया 54 पैसे गिरकर 5 महीनों के निचले स्तर 74.98 प्रति डॉलर पर आ गया है. आइए महानगरों में जानते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम...
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.24 91.77
मुंबई 109.25 99.55
कोलकाता 103.94 94.88
चेन्नई 100.75 96.36
बेंगलुरु 106.83 97.40
भोपाल 111.76 100.80
लखनऊ 100.31 92.20
पटना 106.24 98.25
ये भी पढ़ें: LPG: पिछले साढ़े 7 सालों में डबल हुई रसोई गैस की कीमत, देखें कैसे जल रही है आपकी जेब