Petrol-Diesel price hike: पिछले 5 दिनों में डीजल के रेट में मंगलवार को चौथी बार बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पेट्रोल के दाम में भी इजाफ हुआ है. डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर ओर डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है. आइए जानने हैं आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम.
शहर का नाम पेट्रोल रु/लीटर डीजल रु/लीटर
दिल्ली 101.39 89.57
मुंबई 107.47 97.21
चेन्नई 99.15 94.17
कोलकाता 101.87 92.67
भोपाल 109.85 98.45
बेंगलुरु 104.92 95.06
पटना 104.04 95.70
लखनऊ 98.51 89.98