Petrol-Diesel Price: एक दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि हुई है. डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 21 से 25 पैसे बढ़े हैं. अक्टूबर में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल का भाव बढ़ रहा है. अभी तक सिर्फ एक दिन पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर रहा है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली (Delhi) में 1 लीटर पेट्रोल 102.64 रुपये और डीजल 91.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है. जानें देश के प्रमुख शहरों में कितनी है पेट्रोल डीजल की कीमत.
शहर पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली 102.64 91.07
मुंबई 108.43 98.48
कोलकाता 103.36 94.17
चेन्नई 100.23 95.59
बेंगलुरु 106.21 96.66
भोपाल 111.14 100.05
लखनऊ 99.72 91.49
पटना 105.54 97.45
चंडीगढ़ 98.80 90.80
यह भी पढ़ें: Pandora Papers के खुलासे से सनसनी, रिपोर्ट में दावा- 300 से अधिक भारतीयों ने विदेशों में छुपाए पैसे