Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने बाद अब BJP विपक्षी दलों पर अटैकिंग मूड में है. सोमवार रात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि लोगों को राज्य सरकारों से पूछना चाहिए कि उनमें से कुछ ने ईंधन की दरों में कटौती क्यों नहीं की है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही राज्यों से अपील कर चुकी है और अब यह लोगों को उन पार्टियों से पूछना चाहिए जिनको उन्होंने वोट दिया था.
ये भी पढ़ें: Inflation: अक्टूबर की महंगाई ने रुलाया, खाने-पीने से लेकर थोक महंगाई दर ने जेब को खूब जलाया
दूसरी तरफ केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे (Raosaheb Danve) तो तेल की कीमतों में अजीब सा ही बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईंधन के दाम (fuel price) अमेरिका में तय होते हैं और उनकी दरों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत है. उन्होंने कहा, 'देश में ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं...लेकिन इसका संबंध ग्लोबल मार्केट से है.
बता दें वित्त मंत्री ने सोमवार देर रात 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने बताया कि राजस्व में हिस्सेदारी के तौर पर राज्यों को केंद्र से दी जाने वाली राशि इस बार दोगुनी होगी. इसकी वजह यह है कि राज्यों ने केंद्र से अनुरोध किया था कि एक महीने का अग्रिम भुगतान किया जाए. ये राशि 95 हजार करोड़ से ज्यादा होगी.