देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं. गुरुवार को भी पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के रेट में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 96.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Petrol Pump पर भी चेक किया जाएगा Pollution Certificate, लगेगा ₹10 हजार का जुर्माना
मुंबई में पेट्रोल 112.44 पैसे और डीजल 103.26 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है. बता दें कि बीते 24 सितंबर से लेकर 21 अक्टूबर की तारीख तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने पेट्रोल की कीमतों में 16 बार और डीजल की कीमतों में 19 बार बढ़ोतरी की है. जिससे पेट्रोल के दाम 5.30 रुपये और डीजल के दाम 6.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. अब नजर डाल लेते हैं देश के प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों पर