देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें लगातार चौथे दिन भी बढ़ी हैं. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में (Petrol price today) 30 पैसे और डीजल की कीमतों (Diesel price today) में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिससे दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 103.54 रुपये पर चला गया जबकि डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
वैसे पिछले 11 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.35 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमतें पिछले 13 दिनों में 3.50 रुपये महंगी हुई हैं. आलम ये है कि देश के 10 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें लगातार 100 रुपये से ऊपर बनी हुई हैं. भोपाल (Bhopal) में सबसे ज्यादा 112 रुपये रुपये प्रति लीटर के भाव से पेट्रोल बिक रहा है.
आइए चेक कर लेते हैं देश के बड़े शहरों में क्या है तेल की कीमतें
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.54 92.12
मुंबई 109.54 99.92
चेन्नई 101.01 96.60
कोलकाता 104.23 95.23
भोपाल 112.07 101.17
रांची 98.09 97.24
बेंगलुरु 107.14 97.77
पटना 106.59 98.65