अक्टूबर महीने की पहली ही तारीख को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike ) की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हो गई. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है. वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है. देश में राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार पहले ही हो चुका है.
Sidhu-Channi की बैठक में निकला सुलह का रास्ता, समन्वय पैनल बनाने पर सहमति: PTI
जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 110.37 रुपये प्रति लीटर है. तेल कंपनियों (oil companies) का तर्क है कि कच्चा तेल (crude oil) आजकल अपने तीन साल के ऊंचे स्तर पर चल रहा है, जिसके चलते घरेलू बाजार में तेल के दाम (oil price) बढ़ रहे हैं.