देश में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें: Paytm IPO: पेटीएम IPO का साइज़ बढ़कर ₹18,300 करोड़ हुआ, छोटे निवेशकों को लेने होंगे कम से कम 6 शेयर
जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (price of petrol)प्रति लीटर 108.64 रुपये और डीजल की कीमत (diesel price) 97.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. इस महीने में अब तक 28 दिनों में से 22 दिन इन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी गई है. इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
वैसे परेशानी ये है कि इंटरनेशनल मार्केट (international market) में फिलहाल क्रूड ऑयल (crude oil) के दाम 84.32 डॉलर प्रति बैरल है. गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल ब्रेंट क्रूड (brent crude) की कीमत 110 डॉलर तक जा सकती है. इससे हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि देश में तेल की कीमतें बहुत हद तक कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती हैं.