Petrol Diesel Price Today: आम लोगों पर महंगाई की मार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दीं. दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 35 व डीजल में 35 पैसे का इजाफा हुआ है. जिससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 104.79 और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: CNG-PNG Price Hike: 12 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG और PNG के दाम, जानिए क्या हैं आपके शहर के रेट?
महंगाई का आलम ये है कि देश में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में डीजल का भाव लगातार 100 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर बना हुआ है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है, तो पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता. वैसे देश में इस महीने पेट्रोल 3.15 रुपये तो डीजल 3.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.