देश में तेल की कीमतों (Oil Prices) में आया उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार यानी 4 जुलाई को तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) में 35 पैसे से लेकर 40 पैसे तक बढ़ोतरी कर दी...वहीं दिल्ली में डीजल की कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
अब दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) के बाद 4 मई से ही तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही हैं. जिसकी वजह से अब पेट्रोल करीब 9 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.39 रुपये महंगा हो गया है.
इसकी वजह से मुंबई के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल और अनूपपुर, राजस्थान के जयपुर और श्रीगंगानगर, महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल कई दिनों से 100 रुपये के पार बिक रहा है.
प्रमुख शहरों में कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
भोपाल 107.43 97.93
मुंबई 105.24 96.72
पटना 101.21 94.52
चेन्नई 100.13 93.72
दिल्ली 99.16 89.18
कोलकाता 99.04 92.03
बेंगलुरु 102.48 94.54
भुवनेश्वर 100.01 97.25