भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है. हर बीते दिन तेल के दामों में इजाफा देखा जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 88.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा. आइए जानते हैं बाकी शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें.
दिल्ली में पेट्रोल 88.14 रुपये और डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 85.32 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपये और डीजल 83.52 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 89.44 रुपये और डीजल 81.96 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 87.05 रुपये और डीजल 78.80 रुपये प्रति लीटर है.
रांची में पेट्रोल 86.21 रुपये और डीजल 82.90 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलुरु में पेट्रोल 91.09 रुपये और डीजल 83.09 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 90.55 रुपये और डीजल 83.58 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.83 रुपये और डीजल 78.09 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 86.99 रुपये और डीजल 78.75 रुपये प्रति लीटर है.