पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. सोमवार को भी तेल कंपनियों (oil companies) ने पेट्रोल की कीमत 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई. इस महीने के एक दिन को छोड़ दें तो हर रोज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ. इस महीने पेट्रोल 2 रुपये 80 पैसा महंगा हुआ जबकि डीजल 3 रुपये 30 पैसे बढ़ा है. तेल कंपनियों ने इसके पीछे की मुख्य वजह इंटरनेशनल मार्केट (international market) में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को बताया है. जो फिलहाल अपने उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर बरकरार हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल (brent crude oil) 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है.
आइए जानतें हैं प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
राज्य पेट्रोल डीजल
दिल्ली 104.44 93.18
मुंबई 110.38 101
चेन्नई 101.76 97.56
कोलकाता 105.05 96.24
भोपाल 112.96 102.25
रांची 98.89 98.30
बेंगलुरु 108.04 98.85
पटना 107.60 99.68
चंडीगढ़ 100.49 92.86
ये भी पढ़ें: Drugs case: आर्यन के पिता शाहरुख खान को झटका, Byju's ने लगाई विज्ञापनों पर रोक