पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के भी पार हो चुकी है. ऐसे में SBI इकोनोमिस्ट ने एक अहम रिपोर्ट पेश की है. SBI इकोनोमिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर पेट्रोल को GST के दायरे में लाया जाता है तो इसका खुदरा भाव इस समय भी कम होकर 75 रुपए प्रति लीटर तक आ सकता है. वहीं GST में लाने पर डीजल का दाम भी कम होकर 68 रुपए लीटर पर आ सकता है. ऐसा होने से केन्द्र और राज्य सरकारों को केवल एक लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा जो कि GDP का महज 0.4% है. रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र और राज्य स्तरीय टैक्स और टैक्स-ऑन-टैक्स से भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम दुनिया में सबसे उच्चस्तर पर बने हुए हैं.