पेट्रोल डीजल के दाम एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 23 पैसे बढ़कर 84.20 रुपये पर चली गयी, तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. यह दिल्ली में पेट्रोल की अब तक की सबसे अधिक कीमत है, जबकि मुंबई में भी डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.