आज यानी गुरुवार को केंद्र सरकार देश के 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है. दरअसल PF की ब्याज दर को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि PF की ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. 4 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की श्रीनगर में बैठक है. इस बैठक में EPFO की कमाई और उसकी वित्तीय हालत पर भी बात होगी. खबर है कि कोरोना संकटकाल में बड़ी संख्या में लोगों ने PF से निकासी की है. जिससे PF अंशदान में कटौती आई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि EPFO अब PF दरों में कटौती का फैसला कर सकता है. कहा जा रहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें कम हो सकती हैं, जो 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी थी.