कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका(US) में फाइजर और बायोएनटेक(Pfizer & BioNTech) ने अपनी वैक्सीन का इस्तेमाल 12 से 15 साल के बच्चों पर करने की मंजूरी मांगी है. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(US FDA) के सामने शुक्रवार को कंपनी की तरफ से ये अर्जी लगाई गई है. फिलहाल अमेरिका में 16 साल तक की उम्र के किशोरों को भी फाइजर और बायोएनटेक का टीका लगाया जा रहा है.
फाइजर और बायोएनटेक अपनी वैक्सीन को दुनियाभर में भी विस्तार देना चाहते हैं. कंपनियों का दावा है कि 12 से 15 साल के बच्चों पर हुए वैक्सीन के ट्रायल के तीसरे फेज़ में 100 फीसदी नतीजे आए हैं. फाइजर और बायोएनटेक ने कहा है कि वे टीके के ट्रायल में शामिल हुए लोगों की निगरानी अगले 2 सालों तक करेंगे.