कोरोना वैक्सीनेशन (Corona virus) के साइड इफेक्ट को लेकर दुनियाभर से कई खबरें आई हैं. इसी बीच अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना (Pfizer and Moderna) के टीकों को लेने से दिल की दुर्लभ समस्याओं के करीब 800 मामले सामने आए हैं. इन दोनों ही कंपनियों की ओर से विकसित वैक्सीन (vaccine) लगवाने वाले युवाओं में सीने में जलन की समस्या उभरने के कई मामले सामने आए हैं. इसकी जांच रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र यानी CDC कर रहा है. 31 मई तक 16 से 24 साल के लाभार्थियों में फाइजर या मॉडर्ना के टीके की दूसरी खुराक लगवाने के बाद ‘मायोकार्डाइटिस’ या ‘पेरिकार्डाइटिस’ के 573 और 216 लोगों को पहली खुराक के बाद मामले दर्ज किए गए हैं. ‘मायोकार्डाइटिस’ में दिल या उसके आसपास की मांसपेशियों में सूजन आने से सीने में जलन (Heartburn) की समस्या सताने लगती है.