कोरोना महामारी(Corona Virus) के बीच अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर(Pfizer) के सीईओ एल्बर्ट बोरला ने बड़ा बयान दिया है. फाइजर के सीईओ ने कहा है कि उनकी वैक्सीन की तीसरी खुराक 6 महीने या फिर 1 साल के अंतराल पर फिर लेनी पड़ सकती है. टीके की दूसरी खुराक कितने दिनों तक असरदार रहेगी इसका अभी कुछ पता नहीं चला है. साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन इसमें अहम भूमिका निभाएगा.
वहीं शोधकर्ताओं को भी अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन कितनी देर तक लोगों की रक्षा करेगी. बता दें कि Pfizer ने इस महीने की शुरुआत में एक स्टडी पब्लिश की थी कि इसकी वैक्सीन कोरोनावायरस से बचाव के लिए 91 फीसदी तक प्रभावी है और दूसरी डोज के बाद कोरोना के गंभीर मामलों में छह महीनों तक 95 फीसदी तक प्रभावी होगी. हालांकि शोधकर्ताओं के बीच ये सवाल अभी भी बरकरार है कि वैक्सीन की सुरक्षा कितने दिनों तक रहती है.