अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र (Pfizer) ने दावा किया है कि 12 से 15 साल के किशोरों पर उसकी कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) 100 फीसदी कारगर है. फाइजर ने ये वैक्सीन ने जर्मन फार्मा कंपनी बायोएनटेक (BioNTech) के साथ मिलकर बनाई है. दोनों की कंपनियों ने साझा बयान जारी कर ये दावा किया है.
जिसके मुताबिक वैक्सीन का ट्रायल 2,228 बच्चों पर किया गया है. अच्छी बात ये भी है कि वैक्सीन लेने के बाद उनमें कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है. फाइज़र के सीईओ अल्बर्ट बॉर्ला ने बताया कि ये वैक्सीन 4 महीने में 100 फीसदी सुरक्षा देती है. ये नया डेटा उनकी वैक्सीन के अमेरिका और दुनिया में फुल अफ्रूवल में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: France के PM मिले कोरोना पॉजिटिव, बेल्जियम के PM और 4 मंत्री गए आइसोलेशन में
बता दें कि अमेरिका में फाइज़र की वैक्सीन के 12 से 15 वर्ष के बच्चों में इमरजेंसी यूज की मंजूरी बीते मई महीने में दे दी गई थी. अब कंपनियां फुल अप्रूवल की तैयारी कर रही हैं.
हाल में फाइज़र ने कोरोना के खिलाफ एंटीवायरल ड्रग बनाने का भी दावा किया है. कंपनी का दावा है कि उनकी गोली गंभीर कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत का रिस्क कम करती है.