'द लैन्सेट' पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन (Pfizer Biontech vaccine) भारत में पाए गए कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) के खिलाफ कम एंटीबॉडी पैदा करता है. स्टडी में यह भी बताया गया है कि वायरस को पहचानने और उसके खिलाफ लड़ने में सक्षम एंटीबॉडी (Antibody) बढ़ती आयु के साथ कमजोर होती चली जाती है और इसका स्तर समय के साथ गिरता चला जाता है. इसमें कहा गया है कि फाइजर-बायोएनटेक टीके की केवल एक खुराक देने से लोगों में B.1.617.2 यानी डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी का स्तर विकसित होने की संभावना इसके पिछले वेरिएंट B.1.1.7 यानी अल्फा की तुलना में कम है.