हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने पाया है कि फाइडर की कोविड वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर रही है. इस स्टडी में इजरायल के 12 लाख लोग शामिल थे, जिन पर फाइजर के टीके का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. स्टडी की रिपोर्ट न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुई है. स्टडी में शामिल वैज्ञानिक बेन रीस ने बताया कि रिसर्च में लगभग 6 लाख लोग शामिल थे जिन्होंने कोविड वैक्सीन को लिया और उतनी ही समान संख्या में वैक्सीन नहीं लेने वाले लोग शामिल किए गए थे. जाहिर है ये रिसर्च काफी बड़ी है. दूसरी तरफ अच्छी खबर यह भी है कि घाना वैश्विक Covax योजना के तहत वैक्सीन शॉट्स प्राप्त करने वाला पहला देश बन गया है. इस योजना से अब गरीब देशों के लिए भी वैक्सीन पाने का रास्ता खुल गया है.