भारत में कोरोना से बिगड़े हालात और वैक्सीन-दवाओं की कमी पर दुनियाभर की नजर है. इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका समेत कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है, और अब अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने भी भारत को मदद देने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वो कोरोना से निपटने के लिए भारत को 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दवाई भेजेगी. कंपनी के सीईओ अलबर्ट बूर्ला ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने फाइजर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा, हम भारत में कोविड-19 के हालात से अत्यधिक चिंतित हैं, और दिल से आपके, आपके प्रियजनों और भारत के सभी लोगों के साथ हैं. और इस बीमारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं.