दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर(Pfizer) ने कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन(Covid Vaccine) 6 महीने के बाद भी असरदार रहती है. फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक(BioNtech) ने गुरुवार को 46,307 वॉलंटियर्स पर किए गए परीक्षण के बाद ये नतीजे जारी किए. कंपनी ने कहा कि उनकी वैक्सीन लक्षण वाली बीमारी के खिलाफ 6 महीने बाद भी 91 फीसदी कारगर साबित हुई है और बीमारी को दूर करने में अच्छे नतीजे दिखाए हैं. साथ ही वैक्सीन से किसी को सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं करना चाहिए.
फाइजर और बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन साउथ अफ्रीका में पाए गए एक वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर साबित हुई है. वहीं अमेरिका में 2260 वॉलंटियर्स पर किए गए परीक्षण के बाद कंपनी ने कहा कि उनकी वैक्सीन 12 साल तक के बच्चों पर भी असरदार है.