बोनी कपूर की लाड़ली खुशी कपूर (khushi Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में फोटोग्राफर खुशी कपूर से उनके डॉग का नाम पूछते हैं. इंटरनेट पर इसी बात को लेकर जमकर मजाक बनाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'लिख लेता हूं कहीं UPSC में ना आ जाए'
बता दें वीडियो में खुशी ग्रे कलर के बॉडीकॉन टॉप और लोअर में मास्क से साथ नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी खुशी से उनके डॉगी का नाम पूछते हैं. खुशी ने बताया कि उनके डॉग का नाम 'पांडा' है'