Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के लेजेंड दिलीप साहब के अंतिम दर्शन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर है शाहरुख खान की जो रोती हुईं सायरा बानो को दिलासा देते देखे जा सकते हैं. शाहरुख उस अभिनेता को अंतिम सलाम करने गए थे जिनकी वजह से वो एक्टर बने, जिनसे उन्होंने एक्टिंग सीखी.
तो दूसरी तस्वीर है धर्मेंद्र की जो दिलीप साहब के पार्थिव शरीर के पास बैठे हैं, उनका सिर पकड़े हुए हैं, मास्क पहने धर्मेंद्र की आंखों में में भाई को खोने का दर्द साफ नजर आ रहा है. इससे पहले धर्मेंद्र ने दिलीप साहब की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, मैं अपने भाई के निधन पर बेहद दुखी हूं. जन्नत नसीब हो हमारे दिलीप भाई को.'
सुपुर्दे खाक किए जाने से पहले भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार और लेजेंड दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा. बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर, करण जौहर और जॉनी लीवर समेत तमाम बॉलीवुड सितारे दिलीप साहब के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
अभिनेता ही नहीं नेता भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर आए. खुद महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) ने दिलीप साहब को घर आकर श्रद्धांजलि दी, तो NCP नेता छगन भुजबल भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए एक्टर के खार स्थित घर पहुंचे.