रेलवे स्टेशन पर प्लैटफॉर्म टिकट अब 50 रुपए का मिलेगा. जी हां, सही सुना आपने. पहले 10 रुपए में मिलने वाला प्लैटफॉर्म टिकट अब 50 रुपए का हो गया है. हालांकि ये रेट पूरे देश में नहीं बढ़े हैं. दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए और रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ से बचने के लिए प्लैटफॉर्म टिकट की कीमत में इजाफा किया गया है. मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के कुछ मेन स्टेशनों पर प्लैटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गयी है. जिन स्टेशनों पर प्लैटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं उनके नाम हैं-
इन स्टेशनों पर महंगा हुआ प्लैटफॉर्म टिकट
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस
ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी
बता दें प्लैटफॉर्म टिकट के ये नए रेट 15 जून तक प्रभावी रहेंगे.