सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ एक लंबे वक्त के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसी के चलते भाई के फैन्स लगातार थिएटर में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. मगर इस बीच फिल्म का एक स्क्रीनिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स को एक थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ते हुए देखा जा सकता है.
वही सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए फैन्स से सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़ने से बचने का अनुरोध किया क्योंकि ये एक बड़ा आग का खतरा हो सकता है.
ये भी देखें - 9 दिसंबर को होगी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी, जानिए लेटेस्ट अपडेट
उन्होंने थिएटर मालिकों से भी अनुरोध किया कि वे पटाखों को सिनेमाघर के अंदर नहीं ले जाने दें.
महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, ‘अंतिम’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है. इसमें सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा भी लीड रोल में हैं.