PLI Scheme: कोरोना के बीच सुस्त चल रहे ऑटो सेक्टर को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए 26,058 करोड़ रुपये की PLI योजना को मंज़ूरी मिल गयी है. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार के अनुमानों के अनुसार, इस PLI योजना यानी नई प्रोडक्शन लिंक्स इनसेंटिव स्कीम से ऑटोसेक्टर में करीब साढ़े सात लाख जॉब 'पैदा' होंगे.ॉ
पिछले साल सरकार ने वाहन तथा वाहन कलपुर्जा क्षेत्र के लिए प़ीएलआई योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पांच साल में 57,043 करोड़ रुपये की राशि रखी गई थी.