मंगलवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की द्विपक्षीय वर्चुअल मीटिंग के बाद दोनों देशों के रिश्तों को नया आयाम मिला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात हुई. बैठक में दोनों नेताओं ने रोडमैप-2030 को स्वीकार किया. इसके तहत दोनों देश डिफेंस, कारोबार, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्रों में अपने संबंध और मजबूत और गहरा बनाएंगे. बता दें कि इस बैठक से पहले ब्रिटेन ने भारत में 1 अरब पाउंड के निवेश को मंजूरी दी थी, जिससे देश में 6500 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.