PM Modi talks to French President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- “अपने मित्र इमैनुएल मैक्रों से अफ़गानिस्तान की स्थिति के बारे में बात की. हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फ़्रांस के साझा प्रयासों पर भी चर्चा की. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत हम फ़्रांस के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं.”
तो वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति दफ्तर ने अपने बयान में कहा- “राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. सत्ता में बैठे अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के साथ अपने संबंधों को खत्म करना चाहिए, मानवीय संगठनों को अफगान महिलाओं, पुरुषों के मौलिक अधिकारों को संचालित करने और उनका सम्मान करने की अनुमति देनी चाहिए.”
पीएम मोदी और प्रेसिडेंट मैक्रों की ये बातचीय और बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ब्रिटेन के ऑस्ट्रेलिया को परमाणु पनडुब्बी तकनीक दिए जाने को लेकर विवाद जारी है. फ्रांस ने अपने 4 हजार करोड़ के पनडुब्बी ऑर्डर के कैंसिल होने को पीठ में छुरा घोंपना बताया है.
ये भी पढ़ें: एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना चीफ, 30 सितंबर को RKS भदौरिया की लेंगे जगह