वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की ऑनलाइन समिट 24 जनवरी से शुरु हो गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे दुनिया के बड़े नेता शामिल होंगे. फोरम के मुताबिक पीएम मोदी समिट में 28 जनवरी को भाषण देंगे. वहीं चीन के राष्ट्रपति इस इवेंट में 25 जनवरी को अपना संबोधन देंगे. कार्यक्रम का मुख्य फोकस कोविड-19 महामारी और कोरोना वैक्सीन को दुनिया के सभी देशों तक पहुंचाने पर होगा. साथ ही जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्थाओं में सुधार भी अहम मुद्दा होंगे.