आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने भारत ने लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों (Australian citizens) पर से प्रतिबंध हटा लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया 15 मई से 31 मई के बीच अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए तीन विमानों को भेजेगा. पहला विमान 15 मई को डार्विन पहुंचेगा.
इसमें सबसे पहले उन 900 लोगों को लाया जाएगा जो अधिक परेशानी में हैं. मॉरिसन ने बताया कि इस महीने के अंत तक तीन विमान डार्विन में पहुंचेंगे जबकि भारत से क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में भी विमान पहुंचेंगे यानी कि संभवत: छह विमान आएंगे. बता दें कि भारत में फिलहाल 9000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक रह रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार (Australian Government) ने 15 मई तक भारत से यात्रा पर बैन लगा दिया था. इसका उल्लंघन करने पर पांच साल कैद या 50,899 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी.