13,000 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गीतांजलि समूह और मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी की 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली. इनमें मुंबई के गोरगांव वाला फ्लैट, ज्वैलरी, मर्सिडीज कार और महंगी घड़ियां शामिल हैं. इसी बीच भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की बहन और उनके पति ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द करने के लिए अदालत का रुख किया, लेकिन कोर्ट ने इस मसले पर पहले ईडी को जवाब देने को कहा और मामले की सुनवाई 11 फरवरी तक के लिए टाल दी.